फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला प्रखंड अंतर्गत हेंदलजूड़ी पंचायत में हुल माहा के शुभ अवसर पर भव्य रैली का आयोजन किया गया. रैली की अगुवाई घाटशिला विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत ने की. यह रैली कालाझरी से जोजोगोड़ा चौक तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए.
रैली के दौरान वीर शहीद सिदो–कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने ढोल-नगाड़ों के साथ शहीदों के बलिदान को याद किया और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया.
इस मौके पर वक्ताओं ने हुल क्रांति दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला और जनजातीय वीरों के योगदान को सलाम किया.
कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू, विकील हेम्ब्रम, दुलाल चंद्र हांसदा, विकाश मजुमदार, काला सरकार, अशोक महतो, अप्पा हेम्ब्रम, सुखलाल हांसदा, सुशील मार्डी, बिमल मार्डी, दुलाराम टुडू, कारू हेंब्रम, शिफू शर्मा, गोपाल कोइरी, आनंद गोयल, सब्यसाची चौधरी, सागर पानी, राजा सिंह,अंकुर कावरी, श्याम बंड्रा, शर्मा डी बी सी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.