जमशेदपुर।

इन दिनों सावन के सरोबार में शहर डूबा हुआ है. खासकर महिलाओं में उत्साह देखते ही बन रहा है. हर रोज सावन महोत्सव का आयोजन जगह जगह किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को सहारा गार्डन सोसाइटी की महिलाओं ने सावन मिलन समारोह का आयोजन टेन माइलस्टोन एनएच में किया. हरे रंग के परिधान और हाथों में सुसज्जित मेहंदी महोत्सव में चार चांद लगा दिया. समारोह में सभी ने मिलकर रैम्प वॉक, झुला, तथा अन्य खेलों का आनंद लिया और स्वादिष्ठ व्यंजन का भी लुप्त उठाया. इस आयोजन को सफल बनाने में रश्मी किरण, ज्योति, सुनीता, सुमन, रीता, डिम्पी, प्रियंका, निधि ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version