सरायकेला।

सरायकेला थाना अंतर्गत टेंटोपोसी के पास झापड़गुड़ा गांव से बुधवार सुबह एक 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. शव की पीठ पर गोली के निशान हैं. आशंका जताई जा रही है कि गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई है और शव को लाकर यहां फेंक दिया गया है. घटना की जानकारी सुबह स्थानीय लोगों को हुई, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर भीड़ जुटने के बाद मामले की जानकारी सरायकेला पुलिस को हुई. उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पड़ताल में जुट गई है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

घटनास्थल पर शव औंधे मुंह गांव के पास पड़ा हुआ मिला था. कयास लगाए जा रहे हैं कि गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद शव को लाकर फेंका गया है. मृतक के शरीर पर कई हिस्सों में चोट के निशान भी पाए गए हैं. इधर पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुट गई है. इस संबंध में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी हुई है. पुलिस अगल-बगल के गांव में शव की पहचान कराने के लिए लोगों से पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही शव की पहचान कर ली जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version