फतेह लाइव रिपोर्टर
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत एम्यूजमेंट गेट के पास सोमवार दोपहर लोन रिकवरी करने आए युवकों ने सोनारी के युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी अमित गिरी घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एक युवक को खदेड़कर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं घायल अमित गिरी को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. अमित के हाथ और पीठ में गंभीर चोट आई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : समर्पण संस्था का वार्षिक वनभोज एवं सम्मान कार्यक्रम संपन्न
इधर, अमित के परिजनों के अनुसार अमित के पास पारस नाम के युवक ने बाइक बंधक रखी थी. अमित उसी बाइक से घूम रहा था. पार्क के पास कुछ युवक आए और उसे बाइक का लोन नहीं भरने की बात कहते हुए बाइक छिनने का प्रयास करने लगे. इसी का विरोध करने पर सैफ नमक युवक ने अमित पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इधर, पकड़ाए युवक ने अपना नाम शमीम बताया है. शमीम के अनुसार वह सैफ और एक अन्य युवक के साथ गया था. इसी बीच सैफ ने हमला किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.