फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के महादेव बाग कॉलोनी में गुरुवार की शाम पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग मानगो थाना पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ अलग-अलग मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.
पहले पक्ष की ओर से महादेव बाग कॉलोनी निवासी मनीष कुमार शर्मा ने एफआईआर दर्ज कराई है. मनीष ने आरोप लगाया है कि गुरुवार की शाम लगभग 7:30 बजे एमएस सहाय, शशि कुमार सहाय और अभिजीत कुमार जबरन उनके घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर तीनों ने उनके साथ मारपीट की, जिससे उन्हें शारीरिक चोटें आईं.
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से शशि कुमार सहाय ने मानगो थाना में मामला दर्ज कराया है. शशि ने आरोप लगाया है कि मनीष शर्मा, मंजू शर्मा और आशीष शर्मा ने उनके साथ न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि मारपीट भी की. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पहले हमला करने का आरोप लगाया है.
मानगो थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और कॉलोनी में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों परिवारों के बीच पहले भी कई बार कहासुनी और विवाद हो चुका है, लेकिन इस बार मामला मारपीट तक पहुंच गया. पुलिस का कहना है कि दोनों एफआईआर के आधार पर निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों पर कानून सम्मत कार्रवाई होगी.