फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला थाना क्षेत्र के राजस्टेट गांव के भुईयांपाड़ा निवासी गोपाल नामाता की 18 वर्षीय पुत्री पिंकी नामाता की बुधवार की शाम संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ विकास मार्डी ने बताया कि युवची की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी. युवती का शव अनुमंडल अस्पताल में रखा गया है. घटना संदेहास्पद होने की वजह से युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार की सुबह एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : घाटशिला विधानसभा में 70% मतदान, ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा मतदान का उल्लास
मतदान केंद्र से 12 बजे लौटी थी घर
घटना के संबंध में मृतका के पिता गोपाल नामाता ने बताया कि सुबह बोर्ड मध्य विद्यालय घाटशिला के मतदान केंद्र पर प्रशासन की ओर से उनकी बेटी को वॉलिंटियर बनाया गया था. बेटी मतदान केंद्र से लगभग 12 बजे घर लौट आई. भोजन करने के बाद बाहर खड़ा होकर बंदर देख रही थी. अचानक उसकी तबीयत खराब होने लगी. इसके बाद बेटी कमरे में जाकर सो गई. शाम 4 बजे तक जब वह नहीं उठी तब परिवार वाले उसे उठाने गए. परिवार वालों के उठाने के बाद भी जब वह नहीं उठी तो आनन फानन में शाम 5 बजे अस्पताल लेकर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कुलवंत सिंह बंटी व चंचल सिंह भाटिया ने सपरिवार किया मतदान
चिकित्सक भी नहीं बता पा रहे मौत का कारण
युवती की मौत एक रहस्त बना हुआ है. उसकी मौत कैसे हुई यह समझ किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है. अस्पताल के चिकित्सक भी कुछ भी बता नहीं पा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य करण सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली एवं परिवार वालों को ढांढस बधाया.