- संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की विशेष निगरानी, फेक न्यूज का प्रचार-प्रसार न करने की अपील
फतेह लाइव, रिपोर्टर
होली और रमजान पर्व 2025 को शांति और आपसी भाईचारे के साथ मनाने के लिए उपायुक्त अनन्य मित्तल और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने टाउन हॉल, सिदगोड़ा में केन्द्रीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में प्रशासन की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई. प्रशासन ने इस पर्व के दौरान शांति बनाए रखने और लोगों को किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने के लिए शांति समिति के सदस्य, नागरिकों और विशेष तौर पर युवा वर्ग से सहयोग की अपील की. जिले में 13 सुपर जोन बनाकर प्रशासनिक इंतजाम किए गए हैं. साथ ही, शांति समिति के सुझावों को भी ध्यान में रखा गया और उन पर समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Sindri : अस्पताल की आवश्यकता को लेकर विधायक चंद्रदेव महतो ने विधानसभा में उठाया मुद्दा
शांति समिति के साथ प्रशासन की विस्तृत चर्चा, सुझावों का किया गया स्वागत
दूसरी ओर, वरीय पुलिस अधीक्षक ने जिले में पुलिस बल की तैनाती और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने की बात की. उन्होंने कहा कि हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती होगी, और ड्राई डे के रूप में होली के दिन शराब पर रोक रहेगी. सभी धार्मिक स्थलों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर पुलिस अधिकारी और बल की तैनाती रहेगी. साथ ही, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की फेक न्यूज और भड़काऊ सामग्री के प्रसार पर पूरी तरह से नजर रखी जाएगी. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी को दूसरों से साझा न करें और न ही किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली गतिविधियों में भाग लें.
इसे भी पढ़ें : Giridih : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अटकी पंचायत में नारी चौपाल का आयोजन
फेक न्यूज से बचने और अफवाहों से दूर रहने की सलाह
उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि प्रशासन की ओर से सभी बीडीओ/सीओ को निर्देशित किया गया है कि वे स्वास्थ्य केंद्रों में 24×7 एम्बुलेंस और जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें. इसके अलावा, जिला कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जहां सभी सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा. उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि वे स्थानीय स्तर पर प्रशासन की सहायता करें और नागरिकों को कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें. उन्होंने खासकर युवा वर्ग से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर कोई भी जानकारी प्रसारित करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें, ताकि किसी भी गलत सूचना से शांति व्यवस्था न बिगड़े.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : इंडस्ट्रीऑल ग्लोबल यूनियन, ऑटोमोटिव सेक्टर वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में TMWU के अध्यक्ष व महामंत्री हुए शामिल
स्वास्थ्य सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था पर प्रशासन का फोकस
साथ ही, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान ने बताया कि होली और रमजान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे मिठाई, रंग और अन्य सामग्री की मिलावटखोरी पर ध्यान दें और अवैध शराब बिक्री पर नजर रखें. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की गलत जानकारी का प्रसार करने से बचें. शांति समिति के सदस्य समाज के लोगों को प्रशासन की भावनाओं से अवगत कराएं और मिलजुल कर पर्वों को शांति और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाएं. इस बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक नगर, अपर उपायुक्त और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे.