• जुगसलाई ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ आजसू पार्टी ने कड़ा विरोध जताया, दिया आंदोलन का अल्टीमेटम

फतेह लाइव, रिपोर्टर

आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने जुगसलाई ट्रैफिक पुलिस के व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई है. कन्हैया सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि हाल ही में संकटा सिंह पेट्रोल पंप पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा गर्भवती महिला के साथ की गई बदसलूकी और दुर्व्यवहार को लेकर पार्टी सख्त विरोध करती है. उन्होंने कहा कि इस घटना पर आजसू पार्टी कड़ा विरोध करेगी और यदि पुलिस प्रशासन ने इस पर कार्रवाई नहीं की तो पार्टी एक जनांदोलन का आह्वान करेगी. इसके अतिरिक्त, आजसू पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल इस मामले को लेकर यातायात पुलिस उपाधीक्षक से मुलाकात करेगा और जिले के प्रशासन से स्पष्टता की मांग करेगा.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : करनडीह चौक में जाम से निजात दिलाने हेतु तैनात किए गए पुलिस अधिकारी

पुलिसिंग की कार्यशैली पर आजसू पार्टी का सवाल, पारदर्शिता का दावा खोखला

कन्हैया सिंह ने कहा कि आजसू पार्टी हमेशा से पुलिसिंग की कड़ी आलोचना करती आई है, विशेष रूप से तब जब पुलिस अधिकारियों के व्यवहार में अनुशासन की कमी दिखती है. उन्होंने कहा कि पुलिसिंग में पारदर्शिता की बात की जाती है, लेकिन जब वही पुलिस अधिकारी आम जनता, खासकर महिलाओं और बच्चों के साथ बर्बरता से पेश आते हैं, तो यह गंभीर चिंता का विषय बनता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कभी किसी छात्रा को परीक्षा से रोक दिया जाता है तो कभी किसी परिवार को शोकसभा के दौरान भी परेशान किया जाता है. कन्हैया सिंह ने यह भी कहा कि इस तरह के पुलिस अधिकारियों से आम जनता को भय का सामना करना पड़ता है, और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : करनडीह चौक में जाम से निजात दिलाने हेतु तैनात किए गए पुलिस अधिकारी

आजसू पार्टी की चेतावनी, पुलिस सुधार नहीं हुआ तो सड़क पर उतरेगी पार्टी

कन्हैया सिंह ने अंत में कहा कि आजसू पार्टी ने पहले ही उपायुक्त महोदय से शिकायत की थी कि पुलिसिंग के खिलाफ आम जनता में आक्रोश बढ़ रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं करती है और इस तरह की घटनाएं जारी रहती हैं, तो आजसू पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी जनता की सुरक्षा और अधिकारों के लिए संघर्ष करेगी और जब तक पुलिस सुधार नहीं होगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version