समारोह में शिक्षा एवं निबंधन मंत्री रामदास सोरेन हुए शामिल

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बुधवार को शिक्षा एवं निबंधन मंत्री और विधायक रामदास सोरेन बहरागोड़ा प्रखंड के लदनासोल गांव में आयोजित 21वें वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम-2025 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, खेल प्रतियोगिताओं और विभिन्न अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया.

मंत्री रामदास सोरेन ने अपने संबोधन में युवाओं को खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा, “खेल और संस्कृति हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी हैं.

इन आयोजनों से न केवल ग्रामीणों में एकता और सहयोग की भावना बढ़ती है, बल्कि यह युवाओं के भीतर नए कौशल और नेतृत्व की भावना का विकास भी करता है.” कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों जैसे दौड़, कबड्डी, और फुटबॉल में भाग लिया. वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक संगीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिनका सभी ने आनंद लिया.

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने आयोजकों और प्रतिभागियों की सराहना की और भविष्य में इस तरह के आयोजनों को और बड़े स्तर पर आयोजित करने का सुझाव दिया. कार्यक्रम का समापन मंत्री रामदास सोरेन के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के साथ हुआ. उन्होंने विजेताओं को शुभकामनाएं दी और ऐसे आयोजनों के महत्व पर जोर दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version