फतेह लाइव, रिपोर्टर
जिले में बुधवार रात को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता महेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना बेलागंज थाना क्षेत्र के चिरैला पंचायत के चिड़िहारा बीघा गांव में हुई, जो महेश मिश्रा के घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर था. महेश मिश्रा बुधवार रात एक भोज में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वे अपने घर के पास पहुंचे, घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें खून से लथपथ देखा और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोविंदपुर में जलापूर्ति नहीं होने से मचा हाहाकार, देखें – Video
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महेश मिश्रा का लंबे समय से उनके गोतिया से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और उनकी निशानदेही पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. कुछ सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने इस हत्याकांड को अंजाम देने से पहले जादू-टोने का सहारा लिया था. हालांकि, पुलिस ने इस पहलू की पुष्टि नहीं की है, लेकिन स्थानीय लोगों के बीच इस संबंध में चर्चा हो रही है.
इसे भी पढ़ें : Sindri : रामलीला कार्यक्रम का भव्य आयोजन
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी विधि-व्यवस्था रवि प्रकाश सिंह और बेलागंज थाना के थानाध्यक्ष अरविंद किशोर सहित पुलिस अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है और सुरक्षा बढ़ा दी है.