फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गत 26 दिसंबर को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब कंस्ट्रक्शन कमेटी के को-ऑर्डिनेटर एवं झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान एवं सीजीपीसी के चेयरमैन समाजसेवी सरदार शैलेंद्र सिंह को तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब के प्रभारी जत्थेदार ज्ञानी दिलीप सिंह के कर कमलो से संगत की मौजूदगी में सरोपा एवं रुमाला भेंट किया गया. उन्हें यह सम्मान दिल्ली में आयोजित समारोह में देश की 30 विभूतियां में से एक अटल तिरंगा सम्मान अवार्ड से नवाजे जाने एवं श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साढे तीन सौ साला शताब्दी पर गुरु महाराज के शस्त्रों को लेकर निकाली गई जागृति यात्रा पूरे देश में लगातार 3 महीना तक जागृति यात्रा के साथ रहकर समूह साथ संगत को गुरु महाराज के शास्त्रों का दर्शन कराने मे उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए दिया गया. इस मौके पर सम्मान देने पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने पटना साहिब के प्रधान सरदार जगजोत सिंह सोही एवं महासचिव इंद्रजीत सिंह के प्रति आभार प्रकट किया.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version