फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र के भूरुडीह रेलवे फाटक के पास कालियाबेड़ा मुख्य सड़क पर शनिवार देर रात खड़ी डंपर से स्कार्पियों टकरा गई. इसमें कार सवार बीएसएफ जवान सिंगू मार्डी और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने इलाज को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : सुंदरनगर में ब्रिज पर टाटा मैजिक पलटी, कीर्तन मंडली के आधा दर्जन लोग घायल

घायल मूल रूप से ओडिशा के करंजिया का निवासी है. पुलिस ने जवान के परिजनों को मोबाइल से घटना की जानकारी दी है. सुंदरनगर थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि कार चालक पोटका के हाता चौक से जमशेदपुर की ओर आ रहा था. हाता में बीएसएफ जवान ने जमशेदपुर आने के लिए उससे लिफ्ट मांगी. चालक ने लिफ्ट दे दी. चालक सीट के बगल में ही जवान बैठे थे. हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर कलियाबेड़ा में डंपर से कार टकरा गई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version