फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र के केडो कैनल ब्रिज पर टाटा मैजिक पलट गई. इससे उसमें सवार कीर्तन मंडली के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक ही हालत नाजुक बनी हुई है. बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. घटना शनिवार देर रात की है. घायलों में गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा के दशरथ सिंह, ओडिशा के दीनबंधु, मुसाबनी के मंगल हांसदा मुसाबनी के रहने वाले है. वाहन में करीब 15 लोग सवार थे. वाहन मुसाबनी से सुंदरनगर होते जमशेदपुर आ रहा था.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : जिला कांग्रेस ने जय हिंद यात्रा निकाल कर सेना के सौर्य को सलाम किया

सुंदरनगर में केड़ों के कैनल ब्रिज पर चढ़ाई के दौरान वाहन पलट गया. ग्रामीणों ने लोगों को बाहर निकाला. सुंदरनगर थाना प्रभारी ने बताया कि दो लोगों को चोट लगी है और कीर्तन के समिति के सदस्यों ने सभी को प्राथमिकता इलाज के बाद अपने कीर्तन के यहां रुकवाया है. कल सभी को अपने-अपने घर रवाना कर दिया जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version