• नुयाग्राम में शिवरात्रि के मौके पर हुआ धार्मिक आयोजन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका प्रखंड के नुआग्राम स्थित वीरेश्वर धाम में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पहुंचे. इस दौरान, कमेटी के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया. चंपई सोरेन ने वीरेश्वर धाम में पूजा अर्चना की और जुड़ी पंचायत के दुर्गा मंडप में चल रहे हरि नाम संकीर्तन में भाग लिया. उन्होंने इस अवसर पर नुआग्राम के लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह क्षेत्र उनके लिए हमेशा खास रहा है.

इसे भी पढ़ें: Giridih : भाजपा जिला कार्यालय में संपन्न हुई महत्वपूर्ण बैठक

पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ कड़ा संदेश दिया

चंपई सोरेन ने अपने संबोधन में नुआग्राम के विकास के लिए सरोज कुंडू के योगदान की सराहना की और कहा कि वीरेश्वर धाम में स्वामी विवेकानंद की स्थापना एक प्रेरणादायक कदम है. उन्होंने यह भी कहा कि वे टाटा कंपनी में हजारों मजदूरों का स्थाईकरण कर चुके हैं. इसके साथ ही, उन्होंने संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ प्रदर्शन का समर्थन किया और कहा कि इस धरती पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को कोई स्थान नहीं मिलेगा. कार्यक्रम में सरोज कुंडू, सैलेन प्रमाणिक, शंकर चंद्र गोप समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version