• जिला अध्यक्ष महादेव दुबे की अध्यक्षता में संगठन के चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला कार्यालय, हरिचंक में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल के पूर्व विधायक और जिला चुनाव पर्यवेक्षक अनंत ओझा तथा शशि भूषण भगत, जिला चुनाव प्रभारी उपस्थित थे. बैठक में जिला चुनाव पर्यवेक्षक आनंद ओझा ने कहा कि संगठन का महापर्व चल रहा है और 21 मार्च तक जिले के सभी प्रमुख पदों को भर लिया जाएगा, जिसमें मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, पंचायत संयोजक, सह संयोजक और जिला अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Giridih : नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

भाजपा के संगठनात्मक चुनाव को लेकर हुई बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय

बैठक में जिला चुनाव प्रभारी शशि भूषण भगत ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि पार्टी के दिशा-निर्देशों के अनुसार अपने-अपने कार्यों को बढ़-चढ़कर करें. इस दौरान जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने कार्यकर्ताओं को संगठन की रीढ़ बताते हुए कहा कि यदि कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाते हैं, तो भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जहां बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का अवसर मिलता है. इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक उपाध्याय, प्रदीप साहू, यदुनंदन पाठक, दिनेश यादव, विनय सिंह, शालिनी बैसखियार, संगीता सेठ, संदीप डंगेच, महेंद्र वर्मा, उदय सिंह, मनोज सिंह, देवनाथ राणा, रणजीत राय, कामेश्वर पासवान, राजेश गुप्ता, अजय सिंह, अरविंद बर्नवाल, पवन साव, अमित साव, श्री राम यादव, सुनील साव, गंगाधर वर्मा, बैजनाथ वर्मा, राजदेव साहू, मुन्ना सिंह, राजेश जायसवाल समेत सभी मंडल के चुनाव अधिकारी और अध्यक्ष उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version