कोल्हान के तीनों जिला से 90000 लाभुकों का हुआ है चयन

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच प्रमंडल स्तरीय स्वीकृति पत्र वितरण समारोह 9 फरवरी को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आयोजित होगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे जिसे लेकर जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री पूरे प्रसाशनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरक्षण किये. उपायुक्त किये जा रहे कार्यों का गहनता से जांच करने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

90 हजार लाभुकों का हुआ चयन 

9 फरवरी को होने वाली प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला जिला के लाभुक शामिल होंगे जिसे लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जानकारी दी की पूर्वी सिंहभूम जिले से 1लाख30 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे जिसे सत्यापित करने के बाद 90000 लाभुकों का चयन हुआ है. प्रथम चरण में पूर्वी सिंह जिले से 8138 पश्चिम सिंहभूम से 10252 तथा सरायकेला खरसांवा के 6437 लाभुवको को अबुआ आवास योजना आवंटित करते हुए प्रथम किश्त जारी की जाएगी.

ऐसे मिलेगी राशि 

प्रथम किश्त में तीस हजार रुपये, दूसरे किश्त में पचास हजार, तीसरे किश्त में एक लाख रुपये तथा चौथे और अंतिम किश्त के रूप में बीस हजार रुपये प्रदान की जाएगी.

एसएसपी ने दी विधि व्यवस्था की जानकारी

विधि व्यवस्था को लेकर एसपी किशोर कौशल ने जानकारी दी की विभिन्न क्षेत्रों से लाभुवको को लेकर आने वाले वाहनों की पार्किंग चिन्हित की गई है ताकि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो. कार्यक्रम को लेकर नो एंट्री में भी परिवर्तन किया गया है जिसका समय सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी ताकि कार्यक्रम शांति पूर्ण सम्पन्न हो सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version