फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर आरपीएफ प्रभारी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में बिष्टुपुर पटियाला बार के पीछे से रेल संपत्ति की चोरी का स्क्रैप बरामद किया गया है.आरपीएफ द्वारा राजेश जायसवाल और राजू जायसवाल के अवैध टाल में बुधवार शाम 6.00 बजे छापामारी की गई. इस छापामारी में आरपीएफ द्वारा लगभग एक टन रेलवे लाईन (पटरी) और मालगाड़ी के पार्ट्स के साथ लोहा काटने वाली गैस कटर मशीन, टाटा एसीई मैजिक वाहन भी बरामद किया गया है. सूत्रों के अनुसार बरामद माल की कीमत 36 हजार रूपये आँकी गई है. छापामारी में राजेश का भाई राजू जयसवाल पकड़ लिया गया. साथ ही टाल के तीन कर्मचारी मो. मंसूर, मो. आरिफ और रामकरण मौर्य भी धरे गए. तीनों जुगसलाई थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त के निर्देशानुसार चलाया गया वाहन जांच अभियान, 14 से वसूला गया जुर्माना

इससे पूर्व टाटानगर आरपीएफ द्वारा अशोक यादव के जमशेदपुर के जेम्को चौक स्थित टाल से चोरी की रेल संपत्ति बरामद की गई थी. फतेह लाईव ने सबसे पहले स्क्रैप सिंडिकेट का खुलासा किया था जिसका असर है कि विगत तीन महिने से लगातार जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां में कहीं न कहीं छापेमारी जारी है. लाईजनिंग सिस्टम के इस धंधे के दर्जनों मास्टर दहशत में आ गए हैं क्योंकि फिलहाल सरायकेला-खरसावां का एक रिंग मास्टर सिपाही सस्पेंड हुआ है. अगर पूरी ईमानदारी से जांच हुई तो बहुत बड़ा खुलासा होगा.

गत् दिनों फतेह लाईव की खबर को समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार प्रीतम सिंह भाटिया ने भी ट्वीट किया था, जिस पर रेल मंत्री को चोरी रोकने का सुझाव दिया था. फतेह लाईव के खुलासों और प्रीतम भाटिया के ट्वीट का यह असर हुआ है कि रेल‌ सेवा और आरपीएफ साऊथ इस्टर्न रेलवे ने संज्ञान लेते हुए चक्रधरपुर आरपीएफ को मामला अग्रसारित करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया था. फिर उस ट्वीट को आरपीएफ चक्रधरपुर द्वारा इस मामले को ट्विटर पर एएससी, आरपीएफ को अग्रसारित किया था.

नामजद आरोपी अशोक यादव को नहीं पकड़ पाई आरपीएफ
इधर, जेम्को में पिछले दिनों हुई छापामारी के नामजद अभियुक्त अशोक यादव को टाटा पोस्ट नहीं पकड़ पाई है. सूत्रों के अनुसार उक्त संचालक अपना टाल खुलेआम चला रहा है. जब मन्नू पकड़ा गया था तो उसके अगले दिन आरपीएफ ने आदित्यपुर से एक धंधे वाले को उठाया था. उसके पास रेल का माल नहीं मिला था, जब उसे कोर्ट में पेश किया था तो इसपर कोर्ट ने नाराजगी जताई थी और अगले ही दिन उसे जमानत दे दी गई थी. इसी तरह कहीं आरपीएफ से सांठ गांठ का फायदा अशोक को पहुंचाया जा रहा है, जिसकी चर्चा जोरों पर है.

ये भी पढ़ें : Jamshedpur : परसुडीह में बंद घर का दरवाजा तोड़कर साढ़े चार लाख के जेवर और अन्य सामान चोरी, देखें – Video

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version