फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में टाटानगर स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के पिक-अप और ड्रॉप लेन पर वाहनों के खड़े होने का समय निर्धारित करने तथा मनमाना शुल्क लेने की वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के महासचिव महेंद्र पांडेय ने निंदा की. उन्होंने कहा कि टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों में बुजूर्ग, दिव्यांग एवं महिलाएं भी होती हैं. लेकिन उन्हें वाहन से उतरने एवं चढ़ने में दिक्कत होती है. ऐसे में 10 मिनट का समय पर्याप्त नहीं है.

उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे के वरीय अधिकारियों से इस मामले में विचार कर शुल्क वापस लेने अथवा न्यूनतम शुल्क लागू करने की मांग की. महेंद्र पांडेय ने कहा कि टाटानगर स्टेशन चक्रधरपुर मंडल का सर्वाधिक राजस्व देने वाला स्टेशन है. ऐसे में अनावश्यक भीड़ का हवाला देकर मनमानाराजस्व वसूलना उचित नहीं हैं. कहा कि अगर शुल्क वापस अथवा न्यूनतम नहीं किया गया तो वे वरीय अधिकारियों को पत्र लिखेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version