फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बागबेड़ा थाना क्षेत्र में इन दोनों अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। आए दिन कहीं ना कहीं चोरी, छिनतई, अड्डाबाजी मारपीट की घटनाएं हो रही है। मंगलवार को बागबेडा कॉलोनी, चित्रगुप्त पूजा मैदान के समीप दिनदहाड़े एक दिव्यांग लड़की के गले से सोने के चेन की छिनतई कर ली गई। वहीं उक्त घटना से कुछ ही दूरी पर गणेश पूजा मैदान स्थित अजय चतुर्वेदी के घर से लगभग 5 लाख रुपए की जेवरात की चोरी चोरों ने कर ली। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर गुस्सा है। इसको लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक शहीद मैदान में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से बागबेड़ा थाना प्रभारी की निष्क्रियता, आए दिन चोरी, छिनताई, नशाखोरी की घटना पर चिंता व्यक्त की गई।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि बागबेड़ा थाना प्रभारी अखिलेश्वर मंडल के बागबेड़ा थाना का पदभार ग्रहण करने के पश्चात अब तक अपराध में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बागबेड़ा थाना प्रभारी की निष्क्रियता के कारण लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। राजेंद्र मध्य विद्यालय परिसर में संध्या बेला के दौरान नशेड़ियों का नशा का हब बन चुका है। पुलिस की पेट्रोलिंग, गस्ती नहीं होने के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ चुका है। बैठक के अंत में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि जल्द ही संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो पंचायत प्रतिनिधि एकजुट होकर आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।बैठक में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, गीता देवी, मीना देवी, प्रतिनिधि राकेश सिंह, राजकुमार सिंह, अरविंद पांडे उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version