ऐतिहासिक पलों की लगे प्रदर्शनी : शेखर अग्रवाल
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
“आज झरिया प्रेस क्लब 20 साल के लंबे अंतराल के बाद वयस्क हो गया है और चूंकि 21 वर्ष में युवा का विवाह हो सकता है इसलिए अब इस भवन का जीर्णोद्धार भी होगा.यह भवन धनबाद और विशेषकर झरिया के पत्रकारों की संघर्ष और सफलताओं की गाथा है”.
उक्त बातें अपने संबोधन में AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने बतौर मुख्य वक्ता धनबाद में झरिया प्रेस क्लब के कार्यक्रम में कहीं.मौका था प्रेस क्लब के 20 साल पूरे होने पर क्लब द्वारा 20 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन.इस अवसर पर श्री भाटिया ने कहा कि आपने संस्थाओं के सिल्वरी जुबली और गोल्डन जुबली समारोह देखें होंगे लेकिन ऐसा अनूठा कार्यक्रम बहुत कम देखा होगा जहां कि शुरुआत अपने समर्पित पत्रकार को श्रद्धांजलि के साथ हो.
भाटिया ने कहा कि आज हमारे बीच अजय सिन्हा मरकर भी अमर हो गए हैं और जिस तरह से क्लब ने उन्हें याद किया है यह भी स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा.वे बोले अजय की कुर्बानी बर्बाद नहीं जाएगी.
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पूर्व महापौर शेखर अग्रवाल ने कहा कि इन 20 सालों में प्रेस क्लब विभिन्न दौर और झंझावात पार किएं हैं जो यादगार होंगे.वे बोले ऐसे पलों को यादगार बनाने के साथ एक प्रदर्शनी लगाई जानी चाहिए.वे बोले कि चौथा स्तंभ सुरक्षित रहे यह हम सभी की जिम्मेदारी है और इस पर निश्चित रूप से प्रयास होने चाहिए.
पत्रकारों की शहादत नहीं जाएगी बेकार : गणेश मिश्रा
कार्यक्रम में उपस्थित बतौर सम्मानित अतिथि क्लब के सचिव और ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी गणेश मिश्रा ने कहा कि 20 साल में हमने बहुत से संघर्ष और सफलताओं के दौर को बिताया है.वे बोले पत्रकारों की सुरक्षा और बीमा के लिए सरकार को नीति बनानी ही होगी.श्री मिश्रा ने कहा कि आने वाले समय में प्रेस क्लब को और भी ज्यादा मजबूत बनाने की आवश्यकता है जो सभी की सहायता से ही संभव है.
अजय सिन्हा को सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं न्याय भी दिलाना है-शैलेंद्र
कार्यक्रम की शुरुआत में ही अजय सिन्हा की तस्वीर पर पुष्प और माल्यार्पण के साथ दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई.इसके बाद 2 मिनट का मौन भी रखने के बाद ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष और क्लब के सचिव शैलेंद्र जायसवाल बंटी ने कहा कि अजय सिन्हा को सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं बल्कि न्याय दिलाना भी हम सबकी जिम्मेदारी है.
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा 20 साल के उपलक्ष्य में केक काटा गया.मौके पर ऐसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार चरणजीत सिंह, प्रमंडल प्रभारी राजेश सिंह, जिला अध्यक्ष योगेश सोनी, महासचिव सतेंद्र चौहान, उपाध्यक्ष रोबिन दत्ता, बबन झा, करण कुमार, मनोज शर्मा, अभिमन्यु कुमार, अंकित झा, सतेंद्र कुमार, सन्नी शर्मा, जॉन मिर्जा, बीरेंद्र बर्मन, कतरास प्रेस क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान आदि दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे.