फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

झारखंड के धनबाद में तेतुलमारी थाना के अंतर्गत तेतुलमारी राजगंज मार्ग के तिलाटांड पहाडी़ रिर्जावायर के समीप मंगलवार को अहले सुबह तेतुलमारी पुलिस की गश्ती पर अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग की.

गोली जिप के बोनेट में लगी. जवाबी कारवाई में अपराधी भानु मांझी  गोली लगने से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटना स्थल से हथियार, चप्पल, एक खोखा बरामद किया है. मौके पर एसएसपी प्रभात कुमार , डीएसपी बाघमारा सहित अन्य थाना की टीम पहुंची है.

जानकारी के अनुसार धनबाद पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस की गोली से भानु मांझी घायल हो गया. धनबाद पुलिस एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही थी. चेकिंग के दौरान भानु ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी. गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से भानु घायल हो गया.

भानु मांझी उर्फ जितेंद्र मांझी का खुद बड़ा गिरोह है. भानु पर धनबाद , जमशेदपुर सहित आसपास के जिलों में कई मामले दर्ज हैं. भानु, गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह के लिए भी काम करता है. घटनास्थल पर धनबाद के एसएसपी सहित कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं.

धनबाद पुलिस ने भानू मांझी गिरोह के तीन अपराधियों को जमशेदपुर से किया गिरफ्तार

मालूम हो कि गत रविवार की शाम धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र स्थित बीबीडी पेट्रोल पंप पर 9 सितंबर को हुई अंधाधुंध फायरिंग मामले में पुलिस ने भानू मांझी गिरोह से जुड़े तीन अपराधियों को जमशेदपुर और आसपास से फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार किया था. तब यहां भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच थोड़े देर पुलिस घिर गई थी, लेकिन बाद में सब साफ हो गया और डोबो से पुलिस आशीष को उठाकर ले गई थी.

दो दिन पहले धनबाद पुलिस और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में डोबो से इसी बदमाश को उठाया गया था

गिरफ्तार अपराधियों में विशाल (कदमा निवासी), आशीष सिंह राजपूत (डोबो पुल के पास से गिरफ्तार) और तौकीर (चांडिल रेलवे स्टेशन से दबोचा गया) शामिल हैं. तौकीर धनबाद का निवासी है. तीनों पर फायरिंग की घटना में शामिल होने का आरोप है. भानु मांझी गिरोह पर लगातार जमशेदपुर पुलिस पर भी अपनी पकड़ बनाये हुए है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version