Jamshedpur.
पूर्वी सिंहभूम के सहायक आयुक्त उत्पाद एके मिश्रा को प्राप्त शिकायत के आलोक में बुधवार को उत्पाद विभाग ने बोड़ाम थाना अंतर्गत भुला एवं लावजोड़ा, कमलपुर थाना अंतर्गत मुदिडीह, फुलझरना एवं काँटागोड़ा, खेजुरडीह तथा पटमदा थाना अंतर्गत आंगुई डांगरा में अवैध शराब बिक्री स्थल एवं अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टियों में छापामारी कर पांच अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त किया. इस दौरान सभी शराब माफिया हर बार की तरह मौके से फरार हो गए. अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है. कार्रवाई में 2400 kg जावा महुआ और 160 लीटर महुआ शराब जब्त की गई.
Jamshedpur: बोड़ाम और पटमदा में उत्पाद विभाग ने पांच शराब भट्ठीयां तोड़ी, माफिया फरार
Related Posts
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.