सिविल डिफेंस और रेलवे अधिकारियों द्वारा गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया गया
गणतंत्र दिवस, टाटानगर रेलवे, ध्वजारोहण, सिविल डिफेंस
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आज टाटानगर रेलवे स्टेशन पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक सिंघल ने इलेक्ट्रॉनिक बटन दबाकर तिरंगे को फहराया. इस अवसर पर स्टेशन निदेशक सुनील कुमार और सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार भी उपस्थित थे. सिविल डिफेंस जवानों ने ध्वजारोहण के बाद एक शानदार परेड मार्च किया, जिसका नेतृत्व शंकर प्रसाद ने किया. इसके बाद, आरपीएफ और सिविल डिफेंस के जवानों ने राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी और सामूहिक राष्ट्रीय गान गाया.
उन्होंने “अंतोदय अभियान” के तहत 400 से अधिक लावारिश शवों का अंतिम संस्कार किया था. उनके कार्यों को सराहते हुए, क्षेत्रीय प्रबंधक और सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर ने उन्हें मोमेंटो और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया. इसके अलावा, प्रताप कुमार महतो (रेल सुरक्षा बल) और संजय कुमार (सिविल डिफेंस) को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया.सिविल डिफेंस के जवानों द्वारा आकाश में तिरंगा बैलून उड़ाया गया, और अंत में धन्यवाद ज्ञापन स्टेशन डायरेक्टर सुनील कुमार ने किया. इस आयोजन का सफल आयोजन सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार की देखरेख में हुआ।