फतेह लाइव, रिपोर्टर.

दयाराम जैन प्राथमिक विद्यालय दाहिगोड़ा घाटशिला में मेराकी ट्रस्ट संस्था की ओर से पौधारोपण व सफाई अभियान चलाया गया. इस मौके पर संस्था की प्रमुख रीता पात्रो ने कहा की उपायुक्त जमशेदपुर के निर्देशानुसार मतदान केंद्र में सफाई अभियान चलाया जाना है. इसी को देखते हुए मेराकी ट्रस्ट द्वारा घाटशिला के मतदान केंद्र दयाराम जैन प्राथमिक विद्यालय में सफाई अभियान व पौधारोपण अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य जन जागरूकता फैलाना है.

इस मौके पर गोपालपुर की वार्ड सदस्य गीता चौधरी, मेराकी ट्रस्ट संस्था की ओर से रीता सरकार, मान सिंह सरदार के साथ-साथ कंचन करवा, स्वर्ण कौर, सपना, अमरजीत कौर, मनजीत कौर, विशाल उपस्थित थे.

इस मौके पर मेराकी संस्था की ओर से रीता पात्रो ने मौजूद महिलाओं से उनके समस्याओं को जाना साथ ही स्वरोजगार पर चर्चा भी की. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में मीरा की संस्था की ओर से यहां स्वरोजगार अभियान भी चलाया जाएगा. इस मौके पर गीता चौधरी ने मेराकी ट्रस्ट संस्था के इस कदम की सराहना की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version