फतेह लाइव, रिपोर्टर.

घाटशिला अनुमंडल में सूर्य उपासना के महान पर्व छठ को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। मऊभंडार के स्वर्णरेखा नदी के किनारे प्रतिवर्ष अरुणोदय छठ घाट कमेटी द्वारा व्यवस्था की जाती है। छठ व्रतियों की सुविधा के लिए प्रतिवर्ष प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ जलस्तर को देखते हुए बालू से भरे बोरों को भरकर रखा जाता है।

इस वर्ष नदी में जंगली पेड़ व घास उग गया है जिसकी सफाई के लिए छठ घाट कमेटी सक्रिय है, इस संबंध में आईसीसी के कार्यकारी निदेशक व अरुणोदय छठ घाट कमेटी के मुख्य संरक्षक श्याम सुंदर सेठी, उप महाप्रबंधक श्रवण कुमार झा, अनिल गुप्ता, आईसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, महासचिव ओम प्रकाश, सिंह, सहायक सचिव और एन के रायने मऊभंडार छठ घाट का निरीक्षण किया,

उन्होंने दिशा निर्देश भी जारी किए, उधर दूसरी ओर छठ घाट कमेटी के सचिव नवल सिंह द्वारा लगातार घाट की सफाई का काम जारी है, इस संबंध में सिंह ने बताया की कमेटी के द्वारा इस वर्ष भी अपने स्तर से प्रयास किया जा रहा है, उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह छठ घाट की सफाई में अपना योगदान दे सकते हैं।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version