फतेह लाइव, रिपोर्टर.

दीपावली के त्योहार को लेकर घाटशिला शहर के विभिन्न मिष्ठान भंडारों में अनुमंडल प्रशासन की ओर से मंगलवार को जांच अभियान चलाया गया. कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार ने बताया कि रतन स्वीट्स में कुछ नमकीन के पैकेट एक्सपायरी पाए गए थे, जिन्‍हें तत्काल वहीं नष्ट कर दिया गया.

साथ ही साथ होटल के रसोई घर की साफ सफाई एवं व्यवस्था की भी जांच की गई. जांच टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार, थाना प्रभारी मधुसूदन डे एवं फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर मंजर हुसैन ने रतन स्वीट्स, गणेश मिष्‍टान्‍न भंडार का औचक निरीक्षण किया.

धनतेरस एवं दिपावली के समय क्षेत्र में चलानी छेना और खोवा का मिठाई लोगों को ना मिले शुद्ध छेना एवं खोआ की मिठाई मिले इसको ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार ने बताया कि आने वाले त्योहारी सीजन के मद्देनजर मिलावटी मिठाइयों की बिक्री पर नियंत्रण के उद्देश्य से यह औचक निरीक्षण किया गया. इस क्रम में रतन स्वीट्स से दो तरह की मिठाई एवं गणेश स्वीट्स से एक मिठाई का सैंपल जांच के लिए फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर लेकर गए, जिन्‍हें रांची लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version