- प्रोफेसर जैन विश्वविद्यालय की तकनीकी उन्नति में देंगे अहम योगदान
फतेह लाइव रिपोर्टर
वीरेन्द्र कुमार जैन को सोना देवी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी का सलाहकार नियुक्त किया गया है. प्रो जैन अपने विशेषज्ञ ज्ञान और अनुभव से विश्वविद्यालय की तकनीकी प्रगति में मार्गदर्शन करेंगे. उन्होंने मौलाना आजाद कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री हासिल की है और बीएचईएल से एमटेक किया है. उनकी विशेषज्ञता भारी विद्युत उपकरणों के डिज़ाइन और निर्माण में है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एदल गांव में शिव गाजन पर्व धूमधाम से मनाया गया
प्रोफेसर जैन के शैक्षिक और व्यावसायिक अनुभव
प्रो जैन इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स तथा इंस्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स के मान्यता प्राप्त फेलो हैं. उन्होंने कंप्यूटर साइंस से जुड़े 150 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित की हैं और देश के विभिन्न तकनीकी संस्थानों को अपने बहुमूल्य अनुभव से लाभान्वित किया है. उनकी नियुक्ति से विश्वविद्यालय के तकनीकी विभाग को नई दिशा और मजबूती मिलेगी.