फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गुरुवार की सुबह करीब 5 से 6 बजे गिरिडीह धनबाद रोड DPS स्कूल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बोड़ो निवासी अनीस अहमद और झगरी निवासी शंकर साव के रूप में हुई है. प्राप्त
जानकारी के अनुसार दोनों युवक बालमुकुंद फैक्टरी के मजदूर थे और ड्यूटी के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई, जिसके बाद तेज रफ्तार ट्रक (RJ10GB-2452) ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

इस दर्दनाक घटना में अनीस अहमद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल शंकर साव को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. वहीं दुर्घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने शव के पास सड़क जाम कर दी. सूचना मिलने के बाद सुबे नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने घटनास्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया और दोनों पीड़ित के परिजनों को सरकार से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया और जाम हटवाया.

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जीत वाहन उरांव और मुफ्फसिल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version