• आम सभा में उद्यमियों को नए वित्तीय अवसर और साइबर सुरक्षा के उपायों पर दी गई जानकारी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स की आम सभा का आयोजन आज श्री श्याम भवन में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत तरीके से गणमान्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया. इस अवसर पर चेंबर के कोषाध्यक्ष ध्रुव संथालिया ने पिछले वर्षों के आय-व्यय का लेखा-जोखा पेश किया, वहीं महासचिव प्रमोद कुमार ने पिछले तीन वर्षों में चेंबर द्वारा किए गए कार्यों और पत्राचार का विवरण दिया. क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने गिरिडीह में रेल सेवा के लिए किए गए प्रयासों को विस्तार से साझा किया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : सरजामदा निदिरटोला में बाहा सेंदरा और सादे पानी की होली का आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत और चेंबर के कार्यों का संक्षिप्त विवरण

कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधियों ने सदस्यों को नए और पुराने व्यवसायों के लिए जारी की गई वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी, ताकि उद्यमी अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकें. इसके बाद रांची से आए फेडरेशन आफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आईटी विशेषज्ञ मनोज कुमार मिश्रा ने साइबर क्राइम के नए तरीकों और उनसे बचने के उपायों पर विस्तार से प्रजेंटेशन दिया. यह जानकारी सदस्यों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई, क्योंकि आजकल साइबर सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन चुका है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में हिंसक झड़प : पांच आरोपी गिरफ्तार

साइबर सुरक्षा और वित्तीय योजनाओं पर विस्तार से जानकारी

कार्यक्रम के अंत में फेडरेशन और चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें दोनों संस्थाओं को और सशक्त बनाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए गए. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़, प्रमंडलीय वन पदाधिकारी और अनुमंडल दंडाधिकारी गिरिडीह उपस्थित थे. उपायुक्त ने व्यापारियों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने की, और मंच संचालन सुनील मोदी एवं निर्मल सलाम पुरिया ने किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version