• विकास योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक आयोजित

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिला अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के सही कार्यान्वयन और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इस दिशा में, डीआरडीए निदेशक रंथू महतो ने गांडेय प्रखंड के बरमसिया 1 और दासडीह पंचायत में मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा से जुड़ी आवास योजना, आम बागवानी योजना, डोभा, अबुआ आवास योजना, मईया सम्मान योजना समेत अन्य विकास कार्यों की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : 29 मार्च से आयोजित होगा नौ कुण्डीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ

निदेशक ने इस दौरान संबंधित पंचायतों के स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने यह जानने का प्रयास किया कि क्या स्थानीय लोग सरकारी योजनाओं का सही लाभ उठा पा रहे हैं या नहीं. साथ ही, उन्होंने इन योजनाओं के लाभ को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए उपयुक्त उपाय भी सुझाए. उन्होंने खास तौर पर अबुआ आवास योजना और मईया सम्मान योजना के लाभ को लेकर ग्रामीणों से बातचीत की. इस बीच, रंथू महतो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह निर्देश दिए कि वह जल्दी से जल्दी स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान करें और उन्हें सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलवाएं.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : गोविंदपुर हाउसिंग कॉलोनी में JNAC द्वारा डोर टू डोर कचरा उठाव शुरू

इसके पश्चात, डीआरडीए निदेशक रंथू महतों ने गांडेय प्रखंड सभागार में एक विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की. बैठक में उन्होंने मनरेगा, मईया सम्मान योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, अबुआ आवास योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना और आम बागवानी योजना के तहत संचालित योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की. निदेशक महतों ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बेहतर कार्य योजना बनाकर इन योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करें. साथ ही, उन्होंने मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजन करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार मिल सके. समीक्षा के अंत में रंथू महतों ने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे जनकल्याण की इन योजनाओं को धरातल पर सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version