- 8 अप्रैल को डीसी को ज्ञापन देने के लिए किया पर्चा वितरण
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह-पचंबा सड़क निर्माण में देरी के कारण उत्पन्न कठिनाइयों के विरोध में ‘ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक’ ने एक जन संपर्क अभियान चलाया. पार्टी की टीम ने आम लोगों से अपील करने के लिए पर्चा वितरण किया, जिसमें सड़क निर्माण में देरी से उत्पन्न समस्याओं को उजागर किया गया. पूर्व जिप सदस्य और फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने कहा कि इस सड़क के किनारे रहने वाले लोगों का जीवन नारकीय हो गया है. अस्पताल, स्कूल और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों तक पहुंचना अब मुश्किल हो गया है, फिर भी शासन-प्रशासन की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट शिविर संख्या एक में 7 अप्रैल से जलापूर्ति बंद, संकट की आशंका
फॉरवर्ड ब्लॉक ने 8 अप्रैल को डीसी को ज्ञापन देने का किया ऐलान
श्री यादव ने कहा कि सड़क निर्माण में विलंब अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और डेडलाइन के साथ काम को युद्धस्तर पर शुरू किया जाना चाहिए. उन्होंने जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई और ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की. श्री यादव ने लोगों से 8 अप्रैल को डीसी के समक्ष चलकर अपनी मांगों को प्रस्तुत करने का आह्वान किया. इस अभियान में फॉरवर्ड ब्लॉक नेता मनोज कुमार यादव, अन्ना मुर्मू, शांति सोरेन, बिनोद दास सहित अन्य सदस्य भी शामिल थे.