फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

गिरिडीह के करहरबारी पंचायत स्थित ग्राम धोबीडीह में भू माफिया द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था. इस जमीन का खाता नंबर 13 और प्लॉट नंबर 217, 221, 222, 223, 225 पूरी तरह से गैरमजरुआ जमीन है. कुछ दिन पहले भू माफिया ने इस जमीन पर दबंगई करके काम शुरू कर दिया था, जिसे देखकर ग्रामीणों ने विरोध जताया. इसके बाद गिरिडीह अंचल अधिकारी ने हस्तक्षेप कर काम को रोकवाया और एक सप्ताह पूर्व अतिक्रमण दीवार भी तोड़वायी थी. हालांकि, भू माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ गया कि वे फिर से काम शुरू कर दिए थे.

इसे भी पढ़ें : Giridih : सात दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी कैंप के दूसरे दिन 9 मरीजों का हुआ सफल ऑपरेशन

ग्रामीणों ने इस काम को रुकवाने के लिए एकजुट होकर विरोध किया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. इसी बीच सीसीएल के सुरक्षा अधिकारी नकुल नायक और पचंबा थाना के सब इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भूमाफियाओं द्वारा चलाए जा रहे काम को तुरंत रोक दिया. ग्रामीणों ने बताया कि इस अवैध कब्जे में अनवर अंसारी, मकबूल अंसारी, उस्मान मियां, शब्बीर अंसारी और करहरबारी पंचायत के सदस्य मनोज दास शामिल थे. प्रशासन और पुलिस की मदद से भूमाफियाओं के अवैध कब्जे को रुकवाया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version