Dimple.
गिरिडीह पुलिस ने जिला मुखयालय सहित मंगलवार को ज़िले के सभी अनुमंडल मुख्यालय में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम शुरू किया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपनी समस्या बताई।
इस अवसर पर टाउन हॉल गिरिडीह मे पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार सहित सभी पुलिस, प्रशासनिक पदाधिकारी और न्यायिक पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे। जहां लोगों की शिकायत का तवरित निष्पादन किया गया तथा एस पी गिरिडीह द्वारा संबंधित थाना प्रभारी को दिशा निर्देश दिए गए।
वहीं जिला मुख्यालय के अलावा डुमरी अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय परिसर में खोरी महुआ, अनुमंडल में धनवार थाना परिसर में व बागोदर – सरिया अनुमंडल में और पंचायत भवन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए तमाम लोगों को डायल 112 ,1930 , 1098 के संबंध मे जानकारी भी दी गई, ताकि वे समय पर इसका लाभ ले सकेंगे। आम लोगों के लिए मोबाइल नंबर – 9441891347 [व्हाट्स एप] व email- jansikayat-giridih@jhpolice.gov.in जारी किया गया, तांकि इस पर भी लोग सीधे शिकायत कर सकें। इसकी भी जानकारी साझा की गई।