प्रशासन अगर निष्पक्ष चुनाव नहीं कराएगा, तो चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे सरयू राय

         

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी सरयू राय ने शुक्रवार को दो टूक घोषणा कर दी कि अगर 23 नवंबर को वह चुनाव में विजयी होते हैं, तो 24 नवंबर को वह बुल्डोजर से कदमा की बंद सड़क को खुलवा देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर प्रसासन निष्पक्ष चुनाव नहीं कराएगा तो चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे.

कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर, साकची से बढ़त बना कर चलना होगा

यहां झूला मैदान में आयोजित रैली में सरयू राय ने कहा कि कदमा, सोनारी, मानगो, बिष्टुपुर और साकची से अगर हम लोग ज्यादा से ज्यादा वोटों की बढ़त बना लेते हैं तो विजयश्री हमारी होगी. ऐसा पहले भी होता रहा है.

कांग्रेस ने शहर के मैदानों पर फर्जी कब्जा कर रखा है

राय ने कहा कि आज सुबह जब गणेश पूजा मैदान में स्टेज बनाने के लिए हमारे लोग आये तो पता चला कि यह मैदान कांग्रेस ने बुक करा रखा है. दूसरा, तीसरा, चौथा….हर मैदान कांग्रेस ने बुक करा रखा था. यह बदमाशी है. उन्होंने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से फोन पर बात की और उनसे कहा कि चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दिया है. क्या इसे ही निष्पक्ष चुनाव करवाना कहते हैं?

बोले सरयू – अपराधी प्रचार कर रहे हैं बन्ना गुप्ता का

राय ने कहा कि बन्ना गुप्ता अपराधियों का सहारा ले रहे हैं. अपराधी उनकी सभाओं में जा रहे हैं. कई चित्र भी हैं, जो मीडिया में छप चुके हैं. ये लोग बन्ना गुप्ता का प्रचार कर रहे हैं. एसएसपी को उन्होंने दो बार इस संबंध में बताया लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. अगर ऐसा ही चलता रहा तो आम जन को प्रशासन के सामने खड़ा होना होगा.

आम बागान में सुभाष बाबू की प्रतिमा लगाएंगे

राय ने कहा कि आम बगान में पहले सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगी हुई थी. उसे यहां से हटा दिया गया है. कहां है, पता नहीं. वह अगर चुनाव जीते तो सुभाष बाबू की प्रतिमा आम बागान में लगाएंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version