• मंत्री हफ़ीजुल हसन और सुदीव्य कुमार सोनू ने दिये दिशा-निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गुरुवार को झारखंड सरकार के जल संसाधन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफ़ीजुल हसन और नगर एवं आवास एवं उच्च, तकनीकी शिक्षा तथा पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू की संयुक्त अध्यक्षता में पीरटांड़ प्रखंड सभागार में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीरटांड़ मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में मंत्री द्वय ने योजना के सफल क्रियान्वयन के संबंध में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मंत्री हफ़ीजुल हसन ने बताया कि यह योजना पीरटांड़ वासियों के लिए एक वरदान साबित होगी और इससे जिले के किसान लाभान्वित होंगे.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन में झारखंड स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से भक्त परेशान

आधुनिक खेती के लिए सहायक साबित होगी मेगा लिफ्ट योजना

पीरटांड़ मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना से किसानों को उन्नत खेती और उच्च पैदावार में मदद मिलेगी. मंत्री ने कहा कि इस योजना के माध्यम से पहाड़ी क्षेत्रों में भी सिंचाई के संसाधन उपलब्ध होंगे, जिससे किसानों को सुगमता से खेती करने का अवसर मिलेगा. इस योजना के जरिए किसानों की आय में वृद्धि होगी और गरीबी में कमी आएगी. इसके अलावा, सूखाग्रस्त क्षेत्रों में स्थिर जल स्रोत के कारण रोजगार सृजन भी होगा. बैठक में उपायुक्त गिरिडीह नमन प्रियेश लकड़ा, पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version