फतेह लाइव (रिपोर्टर), जमशेदपुर।

मंगलवार को परसुडीह के मकदमपुर क्षेत्र से सैकड़ों लोगों ने एसएसपी को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा है. दरअसल, मकदमपुर में स्थित श्री राम मंदिर के समीप 10-12 फीट की दूरी पर 24 कट्ठा परती जमीन है. जिसे स्व० शिव प्रसन्न सिंह उर्फ बच्चा सिंह पिता स्व० शिव शंकर सिंह, जिनकी अपनी कोई संतान नहीं थी. वे जीवित रहते हुए ही अपना 24 कट्ठा जमीन श्रीराम मंदिर मकदमपुर के नाम पर मौखिक रूप से दान दे चुके थे एवं उसी जमीन पर उन्हीं के द्वारा हनुमान जी का मंदिर का भी स्थापना किया गया था, जो आज भी पुराने नीम पेड़ के साथ हनुमान जी का मंदिर है, जिनका विधिवत पूजा प्रत्येक दिन दोनों समय (प्रातः-संध्या) पूजारी के द्वारा किया जाता है. यह बात श्री राम मंदिर क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों को ज्ञात है. श्रीराम मंदिर कमिटी के पास आर्थिक अभाव होने के कारण उक्त दान के जमीन पर किसी प्रकार का कोई निर्माण कार्य नहीं कराया जा सका.

परन्तु अभी पता चल रहा है कि एग्रिको निवासी श्रवण कुमार सिंह, स्वयं को स्व० शिव प्रसन्न सिंह उर्फ बच्चा सिंह का रिश्तेदार बताते हुए अनाधिकृत रूप से किसी को जानकारी दिये बिना उक्त जमीन को असमाजिक तत्वों के हाथों बिक्री करने हेतु सोच रहा है. श्रवण कुमार सिंह द्वारा विरोध कर रहे मंदिर कमिटी के सदस्यों को एवं स्थानीय लोगों को झूठे रंगदारी केस में जेल भेजने की धमकी दी जा रहीं है. इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है. बहरहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version