फ़तेह लाइव,डेस्क
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, साकची के कार्यकारी प्रधान सरदार निशान सिंह ने भारतीय वायुसेना के शौर्य की सराहना करते हुए कहा कि सेना ने प्रत्येक भारतीय को गर्व से भर दिया है। बुधवार को निशान सिंह ने एयर स्ट्राइक इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ज़ोर दिया कि आतंकवाद का समूल नाश करना अत्यंत आवश्यक है। पहलगाम नरसंहार में अपने बेटों और भाइयों को खोने वाली माताओं और बेटियों को न्याय दिलाते हुए, भारतीय वायुसेना ने 140 करोड़ भारतीयों के हृदय को शांति प्रदान की है।
यह भी पढ़े : Giridih : किसान जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का अंबेडकर चौक पर अनिश्चितकालीन धरना
निशान सिंह ने कहा, “मैं भारतीय वायुसेना के वीर जवानों को उनके अद्भुत साहस और सटीक कार्रवाई के लिए नमन करता हूँ। देश की जनता की ओर से, मैं केंद्र सरकार और हमारी सेनाओं को पूर्ण समर्थन और शुभकामनाएँ देता हूँ। आज हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। हम एकजुट हैं, शक्तिशाली हैं, और किसी भी चुनौती का करारा जवाब देने के लिए तत्पर हैं।”