फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के गुरुद्वारा स्टेशन रोड कमेटी के सलाहकार इंद्रपाल सिंह सग्गू उम्र 60 वर्ष का कोलकाता के अस्पताल में निधन हो गया. वे अपने पीछे घर के अभिभावक बुजुर्ग चाचा समाजसेवी गुरमुख सिंह, धर्मपत्नी हरप्रीत कौर एवं पुत्र सुखविंदर सिंह राजा का भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं. वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्हें पहले टाटा मन अस्पताल में भर्ती किया गया ज्यादा तबीयत खराब होने पर उनको कोलकाता के अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

उनकी मृत्यु की खबर मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सन्नाटा छा गया. वे हर समाज में लोकप्रिय थे. आज दोपहर एक बजे जुगसलाई स्थित नया बाजार निवास स्थान से उनकी शव यात्रा पार्वती घाट के लिए निकली. इसके पहले उनके पार्थिव शरीर को गुरुद्वारा स्टेशन रोड लाया गया. जहां पर समाज के जनप्रतिनिधियों ने उनको शॉल ओढ़ा कर, फूलमाला चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद पार्वती घाट में उनका दाह संस्कार कर दिया गया.

इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, सीजीपीसी उपाध्यक्ष एवं स्टेशन रोड गुरुद्वारा के प्रधान महेंद्र पाल सिंह, मुख्य सलाहकार एवं चेयरमैन हरदीप सिंह, महासचिव कमलजीत सिंह, बलबीर सिंह, नरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, हरजीत सिंह टीपू, हरदीप सिंह छनिया, अमरदीप सिंह भाटिया,जसविंदर सिंह रोमी, कुंवर सिंह, महाराजा रणजीत सिंह सेवादल के प्रधान अमृत पाल सिंह चीनू, चंचल सिंह समेत अन्य समुदाय के भी सैकड़ो लोग शामिल हुए.

स्वर्गीय इंदरपाल सिंह के चाचा गुरमुख सिंह एवं पुत्र सुखविंदर सिंह राजा ने बताया कि 23 जुलाई को उनकी अंतिम अरदास का कार्यक्रम दोपहर 2 बजे गुरुद्वारा साहब स्टेशन रोड जुगसलाई में रखा गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version