फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से राममड़ैया बस्ती स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे बच्चों के बीच में पोषाहार वितरित किया गया. संस्था की अध्यक्ष पल्लवी दीप ने कहा बच्चों के विकास के लिए कुपोषण की समाप्ति के दिशा में हमारा यह छोटा सा प्रयास है. इस पूरे माह को हम लोग पोषण युक्त बचपन एवं कुपोषण विरुद्ध अभियान के रूप में चलाया जाएगा, जिसमें शहर के आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय को इसमें शामिल किया जाएगा.

छोटे बच्चों के साथ उनकी माता को भी शामिल करते हुए उन्हें कुपोषण से लड़ने के तरीके बताए जाएंगे. इसके साथ पोषण युक्त आहार भी वितरित किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष पल्लवी दीप, मोनी, रीना, बृजेश सिंह इत्यादि की भूमिका सराहनीय रही.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version