फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का एक जत्था प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को सहायता करने के लिए अमृतसर पहुंच चुका है. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में विभिन्न गुरुद्वारों द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार खालसा एड इंटरनेशनल संस्था को जमशेदपुर के लोगों से बाढ़ पीड़ितों के लिए एकत्रित की गई रकम 24 लाख ऑनलाइन खालसा एड को सौंप दी गई. साथ ही खालसा एड द्वारा डेरा बाबा नानक जिला गुरदासपुर में युद्ध स्तर पर किए जा रहे राहत कार्य मे भाग लिया और सारी व्यवस्था का अवलोकन किया.

सेंट्रल कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने बताया कि ज्यादातर किसानों की उपजाऊ जमीन पर भारी संख्या में बालू गिर गया है जिसे हटाने का कार्य जमीनी स्तर पर खालसा एंड इंटरनेशनल के लोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सीजीपीसी का जत्था मनुष्यता की सेवा करने वाले गुरप्रीत सिंह पिंटू से भी जाकर मिलेगा. वे भी बाढ़ पीड़ित के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं और उन्हें भी सहायता की जाएगी.

सेंट्रल कमेटी के महासचिव गुरु चरण सिंह बिल्ला ने बताया कि बाढ़ के चलते पंजाब की स्थिति बहुत ही दयनीय है. उन्होंने जमशेदपुर के नागरिकों से अपील की है कि पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को जिन लोगों ने अभी तक सेवा नहीं की है वे खालसा एड के अकाउंट नंबर पर ऑनलाइन सेवा भेज सकते हैं.

जमशेदपुर से गए प्रतिनिधिमंडल में प्रधान भगवान सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, सीजीपीसी उपाध्यक्ष एवं बारीडीह गुरुद्वारा के प्रधान अवतार सिंह सोखी, सलाहकार सुखदेव सिंह बिट्टू, सलाहकार ज्ञानी कुलदीप सिंह आदि शामिल हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version