फतेह लाइव, रिपोर्टर

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर द्वारा 05 जनवरी 2025 को जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में हुए हादसे के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उन वीर शहीदों को नमन करने के लिए सभी पूर्व सैनिक गोलमुरी स्थित शहीद स्मृति स्थल पर एकत्रित होकर नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित की. ज्ञात हो की कल बांदीपुरा में सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से 06 जवानों के शहीद होने की सूचना हृदय विदारक है. उन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आज अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सभी सदस्य गोलमुरी शहीद स्थल पर एकत्रित हुए. कार्यक्रम का संचालन हरि सिंह सांडिल ने किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नशा एक अभिशाप इससे अपने समाज को और युवाओं को बचाएं – थाना प्रभारी

इस अवसर पर तीनों सेना से सेवानिवृत्त सैनिकों ने हादसे पर दुख जताते हुए शहीद जवानों को अपनी भावभीन श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर वीर शहीद अमर रहे के उदघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया. जानकारी के मुताबिक 4 जनवरी 24 को बांदीपुरा जिले में ड्यूटी के दौरान भारतीय सेना का एक वाहन खराब मौसम और खराब दृश्यता के कारण फिसलकर खाई में गिर गया. घायल सैनिकों को कश्मीरी स्थानीय लोगों की सहायता से तुरंत चिकित्सा देखभाल के लिए निकाला गया, जिसके लिए हम तत्काल सहायता प्रदान करने वाले नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते है.

इसे भी पढ़ें : Galudih : सड़क हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग पशुपति महतो की मौत

श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह एवं जिला अध्यक्ष विनय यादव ने किया. जिला महामंत्री ने कहा कि जो जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं उनको अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर नमन करती हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करती हैं एवं जो घायल हुए हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करती है. कार्यक्रम में उमेश कुमार सिंह, दयानंद सिंह, उमेश शर्मा, राजीव कुमार, अमरेंद्र, योगेश, हरी सांडिल, अवधेश कुमार, बिरजू वेद प्रकाश, जय नारायण एवं अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version