फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत बड़ाबाँकी पुल के पास शुक्रवार शाम बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसके बाद चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। मृतक की पहचान हूरलुंग निवासी 25 वर्षीय रमेश कर्मकार के रूप में की गई। इधर, घटना के बाद बस्तीवासी मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में अवैध तरीके से बालू का उठाव किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें पुलिस भी बालू माफियाओं की मदद करती है। उक्त सड़क पर बड़े वाहनों का परिचालन बंद है बावजूद इसके बड़े वाहन सड़क पर चलते है। आज इसी का नतीजा है कि रमेश की मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती का ही भोला नामक व्यक्ति बालू उठाव का काम करता है। ट्रैक्टर चलाने वाला चालक भी नाबालिग था जिस कारण यह घटना हुई। सूचना पाकर बिरसानगर थाना और एमजीएम थाना की पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की और सरकारी मुआवजा दिलवाने का आश्वाशन दिया वहीं आरोपी पर कार्रवाई की भी बात कही जिसके बार रात 11 बजे मामला शांत हुआ।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version