फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा ने कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने इस बजट को झारखंड के नागरिकों के साथ छलावा करार दिया और कहा कि यह सिर्फ नाम मात्र का बजट है, जिसमें जनता के हितों को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है.

युवाओं, आदिवासियों और किसानों के साथ अन्याय

नीतीश कुशवाहा ने कहा कि इस बजट में युवाओं, आदिवासियों और किसानों के लिए कोई ठोस योजना नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि बुआ योजना, देसी मल योजना जैसी योजनाएं केवल दिखावे के लिए हैं, जबकि वास्तविक रूप से इनमें कोई नई या प्रभावी नीति शामिल नहीं की गई है. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि आखिर झारखंड के मूल निवासियों और युवाओं के लिए क्या ठोस कदम उठाए गए हैं?

पेंशन और ग्रीन राशन योजना पर सवाल

उन्होंने कहा कि ग्रीन राशन योजना का बजट में कोई जिक्र तक नहीं किया गया, जिससे लाखों गरीब प्रभावित होंगे. इसके अलावा, विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन योजनाओं का भुगतान अभी तक नहीं किया गया, जिससे बुजुर्ग और विधवा महिलाएं आर्थिक संकट से गुजर रही हैं.

सरकार को चेतावनी: जनता देगी जवाब

नीतीश कुशवाहा ने साफ कहा कि झारखंड सरकार जनता के साथ अन्याय कर रही है, और अगर जल्द ही इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आगामी चुनाव में जनता इसका करारा जवाब देगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version