फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कोलकाता की सिख संगत सरदार गंगा सिंह, राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में 225 तीर्थ यात्रियों का जत्था तख्त श्री हजूर साहिब का दर्शन कर श्री हजूर साहब संतरागाछी एक्सप्रेस से लौटी. लौटने के क्रम में संध्या 7 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया एवं यात्रियों के लिए गुरु का लंगर एवं स्टेशन रोड गुरुद्वारा कमेटी द्वारा चाय की व्यवस्था की गई.
इस मौके पर कोलकाता की संगत द्वारा सेंट्रल कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू, सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, महासचिव सुखवंत सिंह सुखू, जुझार सिंह, कर्मवीर सिंह, जगजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, राजेंद्र सिंह, गगनदीप सिंह, अमृतपाल सिंह, ताजवीर सिंह को सरोपा भेंटकर सम्मानित किया गया.
