Jamshedpur.


जमशेदपुर में चैत्र नवरात्र के अवसर पर छत्तीसगढ़ी समाज के द्वारा जवारा पूजा का आयोजन किया जाता है, जिसका गुरुवार को पूरे रीति रिवाज के साथ विसर्जन किया गया. इस दौरान समाज के लोगों की आस्था नजर आ रही थी. सोनारी स्थित विसर्जन घाट पर हजारों की संख्या में छत्तीसगढ़ी समाज के लोग जवारा पूजा का विसर्जन करते नजर आ रहे थे. इस अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. सुबह विभिन्न जवारा पूजा कमेटी के द्वारा विसर्जन जुलूस निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं सर पर जवारा लेकर नदी घाट जा रही थी. इस अवसर पर मां की कृपा भी कई भक्तगणों पर देखने को मिल रही थी. लोग जंजीर से करतब करते विसर्जन जुलूस में शामिल हो रहे थे. जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. आपको बता दें कि रामनवमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ी समाज के द्वारा चैत्र नवरात्र मैं माता का पूजा की जाती है एवं धन कि नौ दिनों तक पूजा की जाती है, जिसमें जोत जलाई जाती है जो नौ दिनों तक लगातार चलती रहती है. इन नौ दिनों में शक्ति की देवी मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. इस दौरान धन नौ दिनों के अंदर पौधे का रूप ले लेता है, जिसे जवारा कहा जाता है. इसी परंपरा को छत्तीसगढ़ी समाज के लोग अपने रीति-रिवाज के अनुसार हर वर्ष करते हैं जिसका रूप आज देखने को मिला.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version