फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित आवास में सोमवार को नागरिक सुरक्षा अधिकार समिति एवं मानवाधिकार कल्याण समिति के प्रतिनिधि मंत्री से मिले. यह मुलाकात झामुमो के जिला सदस्य एवं समाजसेवी डॉ अवतार सिंह संधू ने कराई थी. जहां मंत्री से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई. झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के जनता के हित में किये जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर समिति के दो सौ लोगों के साथ झामुमो में शामिल होने का प्रस्ताव रखा गया.
जिसे मंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया. तब तय हुआ कि आगामी 23 मार्च को शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती पर उनके सभी प्रतिनिधि झामुमो में शामिल होंगे. इनमें बिनोद पांडे, हरभजन सिंह प्रमुख है. झामुमो के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहे डॉ संधू ने यह कमाल किया है, जिसके तहत पार्टी में लोगों की जोइनिंग हो रही है. मंत्री ने इसके लिए डॉ संधू की पीठ थपथपाई.