फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

झारखंड के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के कदमा स्थित आवासीय कार्यालय में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह का जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाए और जमकर आतिशबाजी कर स्वागत अभिनंदन किया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित थे. उन्होंने सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह को फूलों का गुलदस्ता एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया,जबकि परविंदर सिंह ने उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छात्र जीवन से ही कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बनाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार है.

उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि परविंदर सिंह अपने नए दायित्व का कुशलता पूर्वक निर्वाहन करेंगे और जहाँ भी जरूरत होगी मैं अभिभावक की भूमिका में खड़ा रहूंगा. इसके बाद कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्षों एवं थाना अध्यक्षों, पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से माला पहनाकर अपने नए नेता को सम्मानित किया.

अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा इसी तरह पार्टी को उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिलता रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version