फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में जुगसलाई थाना पुलिस ने बीती देर रात जेल से छूटे अपराधी सन्नी सरदार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इस खबर के फतेह लाइव में प्रकाशित होने के जुगसलाई के लोगों ने शनिवार रात के किये गए आतंक की जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार रात करीब आठ बजे सन्नी सरदार दो अन्य साथियों के साथ आरपी पटेल स्कूल ग्राउंड पहुंचा. वह कार में थे.
यहां उनके द्वारा दो राउंड फायरिंग की गई. उस वक्त वहां कई बच्चे खेल रहे थे. गोली की आवाज सुनकर वह दहशत में आ गए और भागने लगे. इसके बाद सन्नी सरदार के साथी वहां से खोखा लेकर भाग निकले. यहां के बाद उन्होंने दहशत कायम करने के उद्देश्य से स्थानीय लोगों को भी धमकाया.
तब-तक गोली चालन की सूचना पुलिस को मिल चुकी थी. पुलिस ने सन्नी सरदार को पकड़ने के लिए जाल फेंक दिया. सूत्र बताते हैं कि रात करीब एक बजे सन्नी सरदार छपरैया मोहल्ला में घेरा गया. वहां से भागते हुए आनंदनगर में वह पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. उसने कार को भी आनंदनगर में छोड़ दिया था. बता दें कि सन्नी सरदार छपरैया मोहल्ला का ही रहने वाला है. बहरहाल, जुगसलाई थाना पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
