फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर निवासी कुख्यात अपराधी टकलू लोहार की हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त रह चुका समीर जैना हाल ही में जेल से रिहा होकर मार्च 2025 में बाहर आया है. मंगलवार देर रात एक बार फिर इस हत्या से जुड़ा विवाद उभर कर सामने आया. जब मृतक टकलू लोहार का 14 वर्षीय पुत्र प्रिंस लोहार अपने एक दोस्त के साथ समीर जैना के घर के बाहर पहुंचा और गली गलौज करने लगा घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की है.

बताया जाता है कि प्रिंस लोहार द्वारा गाली गलौज किए जाने के बाद टकलू लोहार की पत्नी ऋतु लोहार भी समीर जैना के घर पहुंच गई और जमकर बवाल करने लगी. ऋतु लोहार का आरोप है कि इसी दौरान समीर जैना ने घर से बाहर आकर जान मारने की नीयत से फायरिंग की. हालाँकि, इस फायरिंग में किसी को भी गोली नहीं लगी है और ना ही मौके से पुलिस को कोई खोखा बरामद हुआ है.

सूचना पाकर सीतारामडेरा थाना पुलिस रात में ही घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की. स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई और घटनास्थल की तलाशी भी ली गई, लेकिन कोई गोली चलने के प्रमाण नहीं मिले. पुलिस ने ऋतु लोहार से लिखित आवेदन लिया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version