फतेह लाइव, रिपोर्टर।

अपराध जगत में जुगसलाई के चर्चित माफिया लेकिन गरीबों के लिए मसीहा कहे जाने वाले रौशन‌ अली का कल रात 9.00 बजे हार्ट अटैक से देहांत हो गया. आज दोपहर 1.00 बजे जुगसलाई के रौशन‌ मंजिल से कुछ ही दूरी पर स्थित कब्रिस्तान में रौशन अली के परिजनों ने उनके पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया.

इस संदर्भ में फतेह लाईव को प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 माह पहले उड़ीसा के चर्चित उद्योगपति सांवरमल गरोडिया के अपहरण में उम्रकैद की लंबी सजा काटने के बाद जमानत पर वह सुंदरगढ़ जेल से बाहर आया था. रौशन‌ अली पर झारखंड में जमशेदपुर सहित उड़ीसा और बंगाल में भी कुछ आपराधिक मामले दर्ज हैं.जेल से निकलने के बाद वह सामान्य जीवन जी रहा था.

रौशन अली को जुगसलाई और विशेषकर मुस्लिम बहुल इलाकों में गरीबों का मसीहा तक कहा जाता था. कारण है कि वह आए दिन लोगों को दुःख मुसीबत में मदद करता था.गरीब लड़की की शादी हो या किसी बीमार का ईलाज या फिर ईद पर जकात बांटने की बात हो वह ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए खुले दिल से लाखों रुपए खर्च करता था. यही कारण है कि रौशन‌ की मौत के बाद सैकड़ों मुस्लिम परिवार गमगीन हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version